Chhuti List 2024 Uttar Pradesh PDF Download: जाड़े की छुट्टियों के बीच यूपी का छुट्टी कैलेंडर भी जारी, यहां देखें छुट्टी की पूरी लिस्ट

क्रिकेट खबर से जुड़े Join Now
Join Telegram group Join Now

Chhuti List 2024 Uttar Pradesh PDF Download: जैसा कि आप सभी को पता है कि नया साल यानी कि 2024 शुरू हो गया है। और पहला महीना यानी जनवरी में कितना ज्यादा कोहरा और ठंड का प्रकोप जारी रहता है। इन दिनों में स्कूल जाना-आना खासकर छोटे- छोटे बच्चों के लिए दुस्वार हो जाता हैं। रास्ते में ठंड और कोहरे के कारण बड़े-बड़े एक्सीडेंट भी होने लगते हैं।

इन्ही सब कारणों की वजह से उत्तर प्रदेश सरकार भी जाड़े की छुट्टियों का ऐलान कर देती है। जैसा कि इन दिनों काफी ठंड बढ़ जाने के कारण सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इन्हीं जाड़े की छुट्टियों के बीच उत्तर प्रदेश बोर्ड के स्कूली छात्रों और शिक्षकों के लिए छुट्टी को लेकर अच्छी खबर भी आ गई है।

क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2024 का आधिकारिक अवकाश कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है। इस नई छुट्टी के अनुसार इस साल 2024 में स्कूल लगभग 118+ दिनों तक बंद रहेंगे। और शैक्षणिक पाठ्यक्रम 2024-25 को पूरा करने के लिए स्कूल कुल 233 दिनों तक खुले रहेंगे।

Chhuti List 2024 Uttar Pradesh PDF Download
Chhuti List 2024 Uttar Pradesh PDF Download

माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा घोषित कैलेंडर में त्योहार की छुट्टियों, सप्ताहांत और विस्तारित गर्मी की छुट्टियों की पूरी रूपरेखा दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि साल 2024 के लिए छुट्टियों और पाठ्यक्रमों का शैक्षणिक कैलेंडर 26 दिसंबर को ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा सार्वजनिक कर दिया गया था।

बता दें माध्यमिक शिक्षा निदेशक के ऑफिशियल वेबसाइट पर अवकाश कैलेंडर उपलब्ध किया गया है। इस लेख के माध्यम से भी आप छुट्टियां देख सकतें हैं और पूरी Chhuti List 2024 Uttar Pradesh PDF Download कर सकतें हैं।

Chhuti List 2024 Uttar Pradesh PDF Download: Overview

लेख का नामChhuti List 2024 Uttar Pradesh PDF Download
राज्यUttar Pradesh
मुख़्यमंत्रीYogi Adiyanath
केटेगरीSchool holidays List 2024
स्कूल अवकाश118+ Days
स्कूल खुलेंगे233 Days
Chhuti List 2024 Uttar Pradesh PDF Download: Overview

Holiday In UP School

Holiday In UP School: इन दिनों कड़ाके की ठंड और कोहरे को देखते हुए प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बलिया, सहारनपुर समेत कई जिलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई है। और कई स्कूलों के रिपोर्टिंग टाइम को बदल दिया गया है। बता दें कि पहले यूपी के स्कूलों में 13 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई थीं।

लेकिन इतनी ज्यादा ठंड और शीत लहर को देखते हुए कई जिलों के जिलाधिकारी ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि सहारनपुर में भी कड़ाके की ठंड और शीत लहर को देखते हुए छुट्टियां 16 जनवरी 2024 तक बढ़ा दी गई है।

जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने कहा है कि कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूल के प्रिंसिपल इस पर विशेष ध्यान देकर पालन करें, उल्लंघन करने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसमें सभी माध्यमिक, राजकीय, सीबीएसई, मदरसा समेत शामिल हैं। बता दें कि राजधानी लखनऊ में भी एक बार फिर से ठंड के बढ़ जाने के चलते स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है।

लखनऊ में भी कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल अब 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। वहीं 9वीं से 12 वीं तक के स्कूलों की टाइम 10 बजे से 3 बजे तक कर दी गई है। इसी तरह की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे द्वारा दिए गए टेलीग्राम ग्रुप को आप ज्वाइन कर सकते हैं।

22 January Holiday In UP

22 January Holiday In UP: इन दिनों कड़ाके की सर्दियों में मानो छुट्टियों का महीना चल रहा है। क्योंकि अभी काफी ठंड बढ़ जाने के कारण स्कूल बंद करना पड़ रहा है। और इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का आदेश आ गया है कि पूरे उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह है।

इसलिए पूरे राज्य में अवकाश घोषित किया जाता है, और देश-विदेश से धर्म, राजनीति, उद्योग, विज्ञान, सिनेमा, साहित्य, कला सहित अनेक क्षेत्रों के लोग और संत समाज इसमें सम्मिलित होंगे। आपको याद होना चाहिए कि इसी माह 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन है। और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह भी है।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कानून-व्यवस्था की दृष्टि से आने वाला समय अत्यंत संवेदनशील है। ऐसे में हमें पुख्ता इंतजाम करने होंगे। यह समय हमारे लिए प्रदेश की ग्लोबल ब्रांडिंग का भी सुअवसर रहेगा। बता दें कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री रामलला के विराजने के चिरप्रतीक्षित अवसर पर जनभावनाओं का गहरा जुड़ाव है।

भव्य-दिव्य मंदिर में भगवान राम के विराजने के इस अवसर पर दिन में लोग देव मंदिरों में भजन-कीर्तन करेंगे और सायंकाल श्रीरामज्योति जलाकर दीपोत्सव मनाएंगे।


UP School Holiday List 2024

अवसरतारीखदिन
हज़रत अली जयंती25 जनवरीगुरुवार
गणतंत्र दिवस26 जनवरीशुक्रवार
महा शिवरात्रि8 मार्चशुक्रवार
होली25 मार्चसोमवार
गुड फ्राइडे29 मार्चशुक्रवार
ईद – उल फितर10 अप्रैलबुधवार
अंबेडकर जयंती14 अप्रैलरविवार
रामनवमी17 अप्रैलबुधवार
महावीर जयंती21 अप्रैलरविवार
UP School Holiday List 2024
बुद्ध पूर्णिमा23 मईगुरुवार
बकरीद/ईद-उल-अधा17 जूनसोमवार
मुहर्रम17 जुलाईबुधवार
स्वतंत्रता दिवस15 अगस्तगुरुवार
रक्षाबंधन19 अगस्तसोमवार
जनमाष्टमी26 अगस्तसोमवार
जन्मदिन की शुभकामनाएँ16 सितंबरसोमवार
गांधी जयंती2 अक्टूबरबुधवार
महानवमी12 अक्टूबरशनिवार
विजयादशमी13 अक्टूबररविवार
UP School Holiday List 2024
दिवालीनवंबर 1शुक्रवार
दीपावली की छुट्टी2 नवंबरशनिवार
भाई दूज3 नवंबररविवार
गुरु नानक जयंती15 नवंबरशुक्रवार
UP School Holiday List 2024

Important Links

Home PageClick Here
Telegram Group JoinClick Here
Chhuti List 2024 Uttar Pradesh PDF DownloadClick Here
Madhyamik Shiksha Nideshak Official WebsiteClick Here
Important Links

Chhuti List 2024 Uttar Pradesh PDF Download: नीचे क्लिक कर PDF Download कर सकतें हैं।

Join Telegram group Join Now
क्रिकेट खबर से जुड़े Join Now

Leave a Comment

AICTE Free Laptop Yojana 2024: सभी छात्र-छात्राओं को फ्री में लैपटॉप SSC GD Constable Result Date 2024: जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट इस तिथि को RBSE 10th 12th Result 2024: 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी होने की येरही तिथि Maharashtra SSC Board Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज.. Haryana Board Result 2024 Date: हरियाणा रिजल्ट इस तिथि को होंगे जारी