MP Board 10th 12th Copy Kaise Check Hoti Hai?: यहां जानें एमपी बोर्ड कॉपी कैसे चेक होती है?, अभी जान लो नही तो नंबर कम आयेंगे

क्रिकेट खबर से जुड़े Join Now
Join Telegram group Join Now

MP Board 10th 12th Copy Kaise Check Hoti Hai?: जैसा कि अभी एमपी बोर्ड का एग्जाम चल रहा है। और एग्जाम हर परीक्षा केंद्र पर बहुत ही पारदर्शी और नकलविहीन तरीके से संपन्न कराया जा रहा है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, कुछ परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के गर्म कपड़े भी एग्जाम कक्ष के बाहर उतरवा दिए जा रहें हैं। बता दें कि MPBSE एमपी बोर्ड की परीक्षाएं 5 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक चलने वाली हैं।

ऐसे में जो छात्र अपनी कापियां लिख रहें हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि उनकी कॉपियां बोर्ड कैसे चेक करवाता है। इस लेख के माध्यम से आज हम आपको बताएंगे कि MP Board 10th 12th Copy Kaise Check Hoti Hai?। अगर आपको इसकी जानकारी हो जाती है तो आगे बचे हुए सब्जेक्ट की परीक्षा में वो गलतियां नही करेंगे, जिससे आपके नंबर कटने की गुंजाइश नही रहेगी। क्योंकि आपको पता रहेगा कि एग्जामिनर क्या देख कर नंबर काटता है, और क्या देखकर फुल नंबर देता है।

इसलिए आपको उसी प्रकार से अपनी कॉपियां लिखना होगा, जिससे आपके नंबर की कटौती ना हो सके, और पूरा नंबर मिल सके। बहुत से छात्र ऐसे होते हैं जिनको कॉपी लिखने का तरीका नही पता होता है वो लिखते तो हैं लेकिन बाद में कॉपियां चेक होने के बाद, जब रिजल्ट जारी होता है तो उनका नंबर कम आता है।

बता दें कि बोर्ड परीक्षा में एग्जामिनर आपकी कॉपी में दिए गए प्रश्नों के उत्तर का फुल नंबर तभी देता है, जब आप अपनी कॉपी सही तरीके से लिखते हैं। आपको पता होना चाहिए कि एग्जामिनर को बोर्ड की तरफ से पैसे मिलते हैं, और बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही एग्जामिनर कॉपियां चेक करता है। आइए लेख में विस्तार पूर्वक जानतें हैं कि MP Board 10th 12th की कॉपी कैसे चेक होती हैं?, और कैसे लिखने से आपके नंबर की कटौती होने से बचा जा सकता है।

MP Board 10th 12th Copy Kaise Check Hoti Hai?
MP Board 10th 12th Copy Kaise Check Hoti Hai?

MP Board 10th 12th Copy Kaise Check Hoti Hai? Overview

बोर्ड का नाममाध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE)
परीक्षा का नामएमपी बोर्ड परीक्षा 2024 (MP Board Exam 2024)
लेख का नामMP Board 10th 12th Copy Kaise Check Hoti Hai?
परीक्षा तारीख5 फरवरी 2024 से लेकर 5 मार्च 2024 तक
कैटेगरीMP Board Copy Checking
आधिकारिक वेबसाइटmpbse.nic.in/
MP Board 10th 12th Copy Kaise Check Hoti Hai? Overview

MP Board 10th 12th Copy Kaise Check Hoti Hai?

MP Board 10th 12th Copy Kaise Check Hoti Hai?: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं इस समय चल रही हैं। और परीक्षा में नकल ना हो इसके लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां तक की कुछ परीक्षा केंद्र पर मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा कक्ष के बाहर बच्चों के गर्म कपड़े भी उतरवा दिए गए थे। एमपी बोर्ड की परीक्षा देते हुए इन छात्रों के संघर्ष को देखा जा रहा है।

बात करें MP Board 10th 12th Copy Kaise Check Hoti Hai? एमपी बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च 2024 को संपन्न हो जाएंगी। उसके बाद, कॉपियां चेक करवाने के लिए आयोग द्वारा टीचर का गठन किया जाएगा। हर एक विषय के विशेषज्ञ अध्यापक होते हैं, जिन्हें उन्ही विषय की कॉपी चेक करने के लिए आमंत्रित किया जायेगा जिस विषय के लिए उनकी नियुक्ति हुई है। आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुरूप ही कॉपियां चेक करने की प्रक्रिया को उन्हें फॉलो करना होता है।

MP Board 12th Biology Question Paper 2024 Pdf: जीव विज्ञान कक्षा 12 के प्रश्न पत्र एक क्लिक में ऐसे करें डाउनलोड @mpbse.nic.in

बता दें कि कॉपियां चेक करते वक्त सबसे पहले एग्जामिनर यह देखता है कि छात्र शुरुआत के दो तीन पन्ने में किस प्रकार से लिखा है उसकी विशेषता यह देखता है कि उसकी हैंडराइटिंग, शब्दों में गलतियां और सेंटेंस कैसा है। अगर हैंडराइटिंग अच्छी है, सेंटेंस सही है और शब्दों में गलतियां पाई जाती है तो आपके कुछ नंबर काट लिए जातें हैं। अगर हैंडराइटिंग कम ठीक है, शब्दों में गलतियां नहीं हैं, सेंटेंस सही है और प्रश्न के उत्तर भी कुछ हद तक भी सही हैं तो एग्जामिनर उस कॉपी पर फुल नंबर देता है। कॉपियां चेक करने के कुछ और तरीके को यहां देख सकतें हैं –

एमपी बोर्ड 10th, 12th कॉपियां कैसे लिखें कि नंबर ना कटे?


एमपी बोर्ड एग्जाम देने वाले कक्षा दसवीं और 12वीं के छात्र को यह जान लेना आवश्यक होता है कि बोर्ड की कॉपियां कैसे लिखना चाहिए। वैसे तो स्कूलों में इसका तरीका बता दिया जाता है, लेकिन कुछ छात्र ऐसे होते हैं जिन्हें लिखने का तरीका नहीं पता होता है और वह उसका खामियाजा रिजल्ट जारी होने के बाद भुगते हैं।

बता दें सबसे पहले प्रश्नों की कॉपियां मिलने के बाद छात्र प्रश्नों पर ध्यान दें और याद करें इसका उत्तर जो पढ़ें हैं वही है कि नही। उत्तर याद आने पर उत्तर पुस्तिका में उत्तर हेडिंग जरूर डालें। हैंडराइटिंग, शब्दों की गलतियां, सेंटेंस और सटीक उत्तर पर ध्यान केंद्रित कर लिखना शुरू करें। अगर आपकी हैंडराइटिंग कम अच्छी है और शब्दों में गलतियां नही हैं , उत्तर कुछ हद भी सही हैं तो आपके नंबर कटने की कम गुंजाइश रहेगी।

अगर आपकी हैंडराइटिंग, शब्द सही हैं और उत्तर भी सही हैं तो आपको फुल मार्क दिए जायेंगे। अगर हैंडराइटिंग, शब्द और प्रश्न के उत्तर तीनों गलत होते हैं तो ऐसे छात्र की कॉपियों पर जीरो नंबर भी दिया जाता है और वे एग्जाम में फेल हो जातें हैं। ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे द्वारा दिए गए टेलीग्राम ग्रुप को आप ज्वाइन कर सकते हैं।

MP Board Copy Checking Process

  1. कॉलेज में पेपर खत्म होने के बाद, कॉपी अध्यापकों के द्वारा कलेक्ट कर के ऑफिस में इकट्ठा किया जाता है। फिर एक टीम स्कूल में आती है और सारी कॉपियों को ले जाती है।
  2. फिर बोर्ड के द्वारा हर एक जिले में अलग-अलग कलेक्शन सेंटर बने होते हैं, जहां टीम स्कूलों से कॉपियों को कलेक्ट कर के उस कलेक्शन सेंटर पर पहुंचाती है।
  3. कलेक्शन सेंटर पर प्रत्येक कॉपी की कोडिंग की जाती है, और हर एक कॉपी से पहला पेज निकाल दिया जाता है, इसके बाद 100-100 कॉपियों के बंडल बना दिए जाते हैं।
  4. सरकार के द्वारा एवल्यूशन सेंटर बनाए गए होते हैं, जहां पर सभी कॉपियों के बंडल इन इवोल्यूशन सेंटरों पर भेज दिए जाते हैं।
  5. सरकार के द्वारा एवोलूशन करने के लिए टीम का चयन किया जाता है, जिसमें एक नोडल ऑफिसर होता है, उसके नीचे जूनियर ऑफिसर होते हैं और उनके नीचे विषय विशेषज्ञ अध्यापकों की टीम होती है जो कॉपी चेकिंग करती है।
  6. जो अध्यापक आप की कॉपी को एक बार चेक कर देता है उसके बाद उस कॉपी को जूनियर ऑफिसर द्वारा चेक करते हैं, इस प्रकार आप की कॉपी दो बार चेक होती है। उसके बाद नोडल ऑफिसर अपनी इच्छानुसार जिस कॉपी को चाहे चेक कर सकता है।
  7. इस प्रकार आपकी कॉपी चेक होने पर अगर अध्यापक कोई मिस्टेक भी कर देता है तो उस मिस्टेक को जूनियर ऑफिसर के द्वारा सुधार कर दिया जाता है।
  8. कॉपियां चेक होने के बाद, बोर्ड द्वारा एक निश्चित तिथि घोषित की जाती है, उस निश्चित तिथि को अपना रिजल्ट एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, https://mpbse.nic.in/ पर अपलोड किया जाता है।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

MPBSE MP Board Exam New Rule 2024Click Here
MP Board Sample Paper 2024 In HindiClick Here
MP Board 10th 12th Grading System 2024Click Here
Join Our Telegram GroupClick Here
MP Board Official WebsiteClick Here
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

https://sikhoup.com/ff-max-redeem-code-today-2024/

Join Telegram group Join Now
क्रिकेट खबर से जुड़े Join Now

Leave a Comment

AICTE Free Laptop Yojana 2024: सभी छात्र-छात्राओं को फ्री में लैपटॉप SSC GD Constable Result Date 2024: जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट इस तिथि को RBSE 10th 12th Result 2024: 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी होने की येरही तिथि Maharashtra SSC Board Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज.. Haryana Board Result 2024 Date: हरियाणा रिजल्ट इस तिथि को होंगे जारी